December 11, 2024

The Daily Beat

TheDailyBeat.in, Latest News Punjab,Chandigarh,India, Current News, Viral News, Fact Check, Brandstudio, Pollywood, Bollywood

जयपुर की सुनीता मीणा ने मिसेज इंडिया क्वीन 2022 का खिताब जीता |

राह में थी चुनौतियां, सहयोग मिला तो पाई मंजिल ~ सुनीता मीणा

जयपुर के छोटे से गांव असरपूरा ( श्रृंगारपूरा ) की बेटी सुनीता मीणा ने मिसेज इंडिया क्वीन 2022 का खिताब जीता | इस शो का फिनाले दिल्ली में हुआ | यह सबसे चर्चित मॉडलिंग ब्यूटी पेजेंट शो माना जाता है | यह शो प्रभानंद प्रोडक्शन द्वारा आयोजित किया गया | इस शो में पूरे इंडिया से टॉप 30 मॉडल का सिलेक्शन किया गया | जिसमें जयपुर के छोटे से गांव असरपुरा की सुनीता मीणा ने अपने टैलेंट के दम पर टॉप 30 में जगह बनाई और इस शो में विजेता का खिताब जीता | इस शो के ऑडिशन मुंबई, पुणे, कोलकाता, बेंगलुरु, अहमदाबाद, एवं राजस्थान के विभिन्न शहरों में हुए | इस शो के फिनाले में कई राउंड हुए | जिसमें सुनीता मीणा ने अपना बेस्ट टैलेंट दिखाकर मिसेज इंडिया क्वीन का खिताब अपने नाम किया |

सुनीता मीणा ने बताया कि उन्होंने इस शो के ऑडिशन ऑनलाइन दिए थे | एवं उनके मेंटर जया मीणा द्वारा ग्रुमिंग सेशन ली | जया मीणा मिस क्रिस्टल एंजेल का खिताब जीत चुकी है एवं उन्हें मोदी द्वारा भी सम्मानित किया गया है | सुनीता मीणा ने बताया कि यह खिताब जीतना उनके लिए आसान नहीं था | यह खिताब जीतने के लिए उनके पति रमेश मीणा, एवं माता पिता का बहुत सपोर्ट रहा | सुनीता मीणा ने यह खिताब जीतकर अपने गांव, समाज एवं राजस्थान का नाम रोशन किया |

सुनीता मीणा ने बताया कि इसके बाद वे इंटरनेशनल ब्यूटी पेजेंट के लिए तैयारी कर रही है | उन्होंने बताया कि में विशेष रूप से लड़कियों के लिए रोल मॉडल बनना चाहती हूं जो कि हमारे समाज में लड़कियों को पढ़ाई के लिए या अन्य किसी टैलेंट के लिए बाहर नहीं भेजा जाता है | एवं में बस इतना कहना चाहूंगी आप अपनी बेटीयो को आगे बढ़ने का मौका दें | जिससे वे समाज का नाम रोशन कर सकें |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *